Saturday, 4 November 2017

अगर अपने मुकाम तक पहुंचना है तो सीखने के लिए हमेषा तैयार रहे - ध्यान से पढ़े और शेयर करे

आपको कभी भी सीखना नहीं छोड़ना चाहिए. अगर आप एक विद्यार्थी बनने के लिए तैयार है तो ज़िंदगी आपको कभी पढ़ना नहीं छोड़ेगी
कोई भी बिलकुल विशिष्ट नहीं होता लेकिन हर इंसान में अपने कुछ विशिष्ट गुण होते है और वो अपनी ज़िंदगी के राजा या रानी होते है
बहुत सी ऐसी चीज़े है जो आप अपनी ज़िंदगी में अपना लेंगे तो आपके जीवन और आपके रिश्तो में बहुत ज़्यादा सकरात्मक तक सुधार आ जायेगा
अपने ऑफिस में अपने सहकर्मचारिओ को या अपने उच्च अधिकारियो को काम करते देखे और निरिक्षण करे के वे कैसे काम करते है, क्या सोचते हैं अगर आप सीखने के लिए हमेषा तैयार रहते है तो आप सभी को एक अलग नज़रिये से देखेंगे और सभी से कुछ न कुछ ज़रूर सीखेंगे
ये बिलकुल इअसा ही होगा जैसे की आप अपनी दोनों आँखों से हज़ारो तरह से इस दुनिआ का निरिक्षण कर सकते है और ये बहुत ही सकरात्मक ज्ञान होगा जो आपने आएगा
हाँ, आप को हर तरह की चीज़े देखने और समझने को मिलेगी जो सकरात्मक भी होंगी और नकरात्मक भी, लेकिन नकरात्मक को पीछे छोड़ दो और सकरात्मक पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करदो
हर इंसान में अपनी ख़ूबीआ होती है, आप में जितनी ज़्यादा खूबियां होंगी आपको दूसरो में भी वैसी ही खूबियां दिखेंगी. दूसरे अच्छे और मेहनती लोग आपको बहुत कुछ सिखाएंगे - जैसे की वो कैसे परेशानियों का समाधान करते हैं, उनकी  Body Language यानि के शारीरिक हाव भाव कैसे है, वे कैसे दुसरो से बात करते हैं. इस तरह के निरिक्षण आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनायेगे. उन लोगो से बात करें जो अच्छी बातें करते है. जिनके अच्छे एवं समझदार ईंमानदार लोगो से सम्बन्ध हो. हर इंसान से कुछ अलग सीखने की कोशिश में लगे रहे. बोलने से ज़्यादा सुन्ना पसंद करे. क्युकी सुनने से आपको नयी बातो का ज्ञान मिलेगा.अच्छी बातो को ध्यान रखे और बाकि बेकार की बातो का त्याग करे.
एक बात हमेष याद रखे, लगातार सीखते और पढ़ते रहने से ही कामयाबी प्राप्त होती है.

कामयाबी की और बढ़ने के लिए हमारे चैनल के सदस्य बने और उंचाइयो को छुएं.. जुड़े हमारे YouTube चैनल से

Channel Name - Preety Uzlain
Channel Name - Gurmeet Singh

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comment